
पटना। संवाददाता
बिहार की राजधानी पटना के पारस अस्पताल में दिनदहाड़े हुई शूटआउट की वारदात ने राज्य की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। गुरुवार को अस्पताल के ICU रूम नंबर 209 में भर्ती गैंगस्टर चंदन मिश्रा की पांच हथियारबंद अपराधियों ने सिर्फ 25 सेकेंड में गोली मारकर हत्या कर दी। यह पूरी वारदात अस्पताल के CCTV कैमरे में कैद हो गई है, जिसका वीडियो अब सामने आया है।
आईसीयू में पिस्टल लहराते घुसे शूटर
CCTV फुटेज में स्पष्ट दिख रहा है कि पांच अपराधी हथियारों से लैस होकर बेखौफ अस्पताल के आईसीयू में घुसते हैं। वे सीधे रूम नंबर 209 में दाखिल होते हैं, जहां पैरोल पर इलाज के लिए भर्ती चंदन मिश्रा को निशाना बनाते हैं। गोली मारने के बाद वे बिना किसी रोक-टोक के बाहर निकल जाते हैं।
मारा गया आरोपी, केसरी मर्डर केस में था नाम
मृतक की पहचान चंदन मिश्रा, निवासी बक्सर, के रूप में हुई है। वह बेऊर जेल में बंद था और पैरोल पर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पुलिस के अनुसार, वह केसरी नामक व्यक्ति की हत्या के मामले में आरोपी था और कुख्यात अपराधी माना जाता था।
पुलिस को मिले 12 खोखे, 12 लोग हिरासत में
घटनास्थल की तलाशी के दौरान पुलिस को 12 खोखे बरामद हुए हैं। मामले में अस्पताल के गार्ड समेत 12 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी गई है। एसएसपी कार्तिक के शर्मा ने बताया कि यह हमला विरोधी गुट द्वारा किया गया गैंगवार का हिस्सा था।
उन्होंने यह भी कहा कि अपराधियों की पहचान कर ली गई है और उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Hashtags:
#PatnaShootout#ChandanMishra #HospitalMurder #CCTVFootage #Gangwar #BiharCrime #BreakingNew