Read Time:1 Minute, 4 Second

पंकज कुमार यादव,
गारू: थाना परिसर में बुधवार को थाना दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान ग्रामीणों की समस्याओं को सुनने और त्वरित समाधान की पहल की गई। कार्यक्रम में कुल दो पारिवारिक विवादों का सफलतापूर्वक निष्पादन किया गया, वहीं एक व्यक्ति का खोया हुआ मोबाइल भी बरामद कर आवेदक को सौंपा गया।
थाना दिवस के मौके परअंचलाधिकारी दिनेश मिश्रा, गारू थाना प्रभारी पारसमणि, एसआई राजीव रंजन समेत पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे।
जनसुनवाई में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने हिस्सा लिया और अपनी समस्याएं रखीं अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि जनता की शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर निष्पादन किया जाएगा।
