
अनूप कुमार गुप्ता,
गढ़वा। जिले में लगातार हो रही भारी वर्षा और अगले 24 घंटों में तेज बारिश की चेतावनी को देखते हुए जिला प्रशासन ने 17 जुलाई (गुरुवार) को जिले के सभी सरकारी एवं गैर-सरकारी विद्यालयों में अवकाश घोषित किया है। उपायुक्त दिनेश कुमार यादव के निर्देश पर यह निर्णय लिया गया है।
जारी आदेश के अनुसार, जिले के सभी प्राथमिक, माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में एक दिवसीय अवकाश रहेगा। उपायुक्त ने बताया कि यह निर्णय आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा जारी चेतावनी को देखते हुए बच्चों की सुरक्षा के दृष्टिकोण से लिया गया है।
सभी विद्यालयों के प्राचार्य, प्रधानाध्यापक और प्रभारी प्रधानाध्यापक को आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है।
जिला प्रशासन ने अभिभावकों से अपील की है कि वे मौसम की गंभीरता को देखते हुए बच्चों को घर में ही रखें और अनावश्यक रूप से बाहर न निकलने दें।
उल्लेखनीय है कि जिले में बीते कुछ दिनों से रुक-रुक कर तेज बारिश हो रही है, जिससे कई निचले इलाकों में जलजमाव की स्थिति बन गई है। आने वाले दिनों में बारिश की तीव्रता और बढ़ने की संभावना जताई गई है।