बरहरवा। साल के सूर्य देव घाट मंदिर राजमहल परिसर में बीते रविवार की देर शाम एबीवीपी नगर इकाई की बैठक प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य कविंद्र पासवान के नेतृत्व में किया गया।
मौके पर सदस्यता अभियान व आगामी नगर इकाई गठन को लेकर उपस्थित कर्ताओं के साथ विचार विमर्श और चर्चा किया गया। कार्यकर्ताओं को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए संगठन मजबूती करने को लेकर अभियान चलाने की बाद भी कहा गया।
मौके पर जिला संगठन मंत्री बम भोला उपाध्याय, अंकित राय, अंकित साहा ,स्वामी साहा, दिशा हालदार, अभी यादव, आदित्य गुप्ता, दर्शन राज , विक्की बिंद, सूरज मंडल,आदित्य दत्त आदि अन्य उपस्थित थे।
साथ ही एबीवीपी कार्यकर्ताओं के द्वारा पवित्र सावन माह के प्रथम सोमवार के मौके पर सूर्य देव घाट परिसर में आने वाले कांवरिया एवं श्रद्धालुओं के लिए दूध, बेलपत्र फुल सहित अन्य पूजा सामग्री वितरण को लेकर निशुल्क कैंप लगाया गया। इसका लाभ लिया और पूजा अर्चना किया।