
बरहड़वा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) बरहड़वा में सोमवार से अत्याधुनिक उपकरणों से लैस पैथोलॉजी लैब की नियमित सेवाएं शुरू कर दी गईं। वर्षों से लैब सुविधा की प्रतीक्षा कर रहे क्षेत्रवासियों को अब बड़ी राहत मिली है।
सीएचसी प्रबंधन के अनुसार, अब स्वास्थ्य केंद्र में लिवर फंक्शन टेस्ट ₹200, किडनी फंक्शन टेस्ट ₹200, लिपिड प्रोफाइल ₹180 सहित अन्य जांच सेवाएं बेहद सस्ती दरों पर उपलब्ध हैं। विभिन्न प्रकार की जांच ₹200 से लेकर ₹15 तक की दरों में की जा रही हैं, जिससे गरीब व मध्यमवर्गीय लोगों को सटीक और सुलभ जांच सुविधा मिलेगी।
सीएचसी प्रभारी डॉ. पंकज कर्मकार ने जानकारी दी कि आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थी और पहाड़िया जनजाति समुदाय के लोग सभी जांचें नि:शुल्क करवा सकेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि अब बरहड़वा और आसपास के ग्रामीण इलाकों के लोगों को जांच के लिए साहिबगंज, राजमहल या पाकुड़ जैसे दूरस्थ स्थानों पर जाने की आवश्यकता नहीं होगी।
