
अनूप कुमार गुप्ता,
गढ़वा: राज्य के विभिन्न औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में वार्षिक परीक्षा 17 जुलाई से 22 जुलाई, 2025 तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा के सफल, निष्पक्ष एवं कदाचारमुक्त संचालन के लिए जिला प्रशासन ने सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली हैं।
उपायुक्त दिनेश कुमार यादव ने जिले के सात परीक्षा केंद्रों—औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (गढ़वा), आईटीआई (भंडरिया), आईटीआई (झगराटांड़), महिला प्राइवेट आईटीआई (कल्याणपुर), प्राइवेट आईटीआई (रंका खुर्द), गांधीयन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (अचला नावाडीह, शाहपुर रोड, सोह) और ओम प्राइवेट आईटीआई (औरेया, मेराल)—में केंद्राधीक्षक एवं दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की है।
इन अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे परीक्षा अवधि में अपने-अपने केंद्रों पर उपस्थित रहकर शुचिता, पारदर्शिता एवं विधि-व्यवस्था बनाए रखें। परीक्षा समाप्ति के बाद संबंधित प्रतिवेदन समय पर जिला प्रशासन को उपलब्ध कराएं।
परीक्षा के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी गढ़वा, रंका एवं श्रीबंशीधर नगर प्रशासनिक सतर्कता के साथ अपने-अपने क्षेत्रों में निगरानी बनाए रखेंगे। जिला प्रशासन द्वारा परीक्षार्थियों की सुविधा हेतु सभी जरूरी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं।