
घाघरा (गुमला)।
सावन माह में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ और शांतिपूर्ण पूजा-अर्चना सुनिश्चित करने को लेकर घाघरा प्रखंड के प्रसिद्ध शिवधाम देवाकी बाबाधाम में रविवार को एक संयुक्त बैठक आयोजित की गई। यह बैठक मंदिर परिसर में देवाकी बाबाधाम प्रबंधन समिति और घाघरा पुलिस प्रशासन के बीच सम्पन्न हुई।
बैठक में श्रद्धालुओं की सुविधा, सुरक्षा और भीड़ नियंत्रण को लेकर विभिन्न महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई। वाहन पार्किंग, महिला व पुरुष पुलिस बल की तैनाती, प्रवेश द्वारों की निगरानी जैसे विषयों पर विस्तृत विचार-विमर्श हुआ।
प्रबंधन समिति के सदस्यों ने बताया कि सोमवारी, रक्षा बंधन एवं पूर्णिमा जैसे विशेष अवसरों पर मंदिर में भारी भीड़ उमड़ती है। खासतौर पर मुख्य शिवलिंग और गुफा स्थित शिवालय में श्रद्धालुओं की संख्या अत्यधिक होती है, जिसे देखते हुए व्यापक सुरक्षा प्रबंध और भीड़ नियंत्रण योजना तैयार की जा रही है।
थाना प्रभारी पुनीत मिंज ने बताया कि मंदिर के मुख्य प्रवेश द्वार, पार्किंग क्षेत्र, शिव-पार्वती प्रतिमा स्थल, नदी पार स्थित बसहा बैल की प्रतिमा तक जाने वाले पुल के प्रवेश द्वार और गुफा के मुख्य द्वार पर महिला एवं पुरुष पुलिस बल की तैनाती की जाएगी, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
इसके अलावा, लंगर स्थल पर भी विशेष सुरक्षा व्यवस्था की मांग समिति की ओर से रखी गई, जिसे थाना प्रभारी ने गंभीरता से लेते हुए उचित व्यवस्था का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा, “पूजा स्थल से लेकर मेले तक पुलिस की सख्त निगरानी रहेगी। श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है।”
इस महत्वपूर्ण बैठक में समिति के अध्यक्ष दिलीप साहू, सचिव किशोर जायसवाल, बिपिन बिहारी सिंह, प्रदीप प्रसाद, बिजय साहू, शिवेश्वर सिंह, प्रेम साहू, संजय सिंह, आजाद साहू समेत कई अन्य सदस्य उपस्थित थे।