
लातेहार – सामाजिक सरोकारों में युवाओं की भागीदारी को प्रोत्साहित करते हुए चेतना वेलफेयर ट्रस्ट, लातेहार में एमिटी यूनिवर्सिटी, झारखंड की छात्रा गरिमा सिंह ने अपनी इंटर्नशिप सफलता पूर्वक पूरी की। इस अवसर पर ट्रस्ट के संस्थापक एवं सीईओ श्री आर्यन गर्ग ने गरिमा को लेटर ऑफ एप्रिसिएशन प्रदान कर सम्मानित किया।
गरिमा सिंह, जो बी.ए. एडमिनिस्ट्रेशन (2023–2027) की छात्रा हैं, ने जुलाई 2025 में ट्रस्ट से जुड़कर जिले की विभिन्न क्षेत्रीय परियोजनाओं में सक्रिय सहभागिता निभाई। अपने इंटर्नशिप के दौरान उन्होंने कई सामाजिक विषयों पर सराहनीय कार्य किए:
🔹 शिक्षा
उन्होंने ग्रामीण विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता को बेहतर बनाने, अभिभावकों के साथ संवाद स्थापित करने तथा बाल अधिकारों पर जागरूकता फैलाने में योगदान दिया। बच्चों के साथ संवाद और शिक्षा के प्रति रुचि बढ़ाने के उनके प्रयास प्रशंसनीय रहे।
🔹 पर्यावरण संरक्षण
गरिमा ने स्थानीय युवाओं और समुदाय के साथ मिलकर वृक्षारोपण अभियान, स्वच्छता रैली और अन्य ईको-फ्रेंडली गतिविधियों को सफलतापूर्वक अंजाम दिया। उनके नेतृत्व में “ग्रीन लातेहार अभियान” की शुरुआत की गई, जिसे समुदाय का भरपूर समर्थन मिला।
🔹 प्रशासनिक अनुभव
इंटर्नशिप के दौरान उन्होंने पंचायत एवं ब्लॉक स्तर पर प्रशासनिक कार्यों को निकटता से समझा और Re-engineering की दिशा में कई सारगर्भित सुझाव भी दिए।

इस अवसर पर श्री आर्यन गर्ग ने कहा,
“गरिमा जैसे जागरूक युवा यदि क्षेत्रीय विकास और नीतिगत संवाद में सक्रिय होते हैं, तो यह न केवल उनके करियर के लिए, बल्कि समाज के लिए भी एक सकारात्मक संकेत है। चेतना वेलफेयर ट्रस्ट ऐसे छात्रों को सदैव प्रोत्साहित करता है जो समाज से सीखना और समाज को कुछ लौटाना चाहते हैं।”
गरिमा सिंह ने ट्रस्ट में अपने अनुभव को “आंखें खोल देने वाला और प्रेरणास्पद” बताया। उन्होंने कहा कि,
“लातेहार जैसे जिले में कार्य करना मेरे लिए एक अनमोल अनुभव रहा। यहां समाज की वास्तविक जरूरतों को समझने और समाधान की दिशा में सोचने का अवसर मिला।”
चेतना वेलफेयर ट्रस्ट झारखंड समेत पूर्वी भारत में युवाओं, महिलाओं और वंचित समुदायों के साथ सामाजिक न्याय, शिक्षा, आजीविका, पर्यावरण एवं नीति-निर्माण जैसे विविध क्षेत्रों में निरंतर कार्य कर रहा है।