
बरहरवा। रांगा थाना के केन्दुआ निवासी नदिय आलम नौकरी मिलने के नाम पर मोटी रकम ठगी का शिकार हो गया है। ठगी के शिकार हुए नदिय ने रांगा थाना में हिरणपुर थाना के घोडांगा निवासी पंकज कुमार साह के विरूद्ध मामला दर्ज कराया गया है।
उन्होंने शिकायत के माध्यम से पुलिस को बताया कि पंकज कुमार साह ने वोकेशनल ट्रेनर के रूप में बहाली के नाम पर फर्जी तरीका से 2 लाख 22 हजार रूपये ओनलाइन के माध्यम से व 1 लाख रूपये नगद लिया है। उन्हें ईमेल पर फर्जी जॉइनिंग लेटर भी भेजा है।
विभिन्न माध्यम से जॉइनिंग लेटर के बारे में पता लगाने पर फर्जी निकला, इसके बाद से पैसा वापस मांगने पर उनके द्वारा जान से मारने का धमकी दे रहा है। ठगी के शिकार हुए नदिय ने पुलिस से पैसे वापसी कर उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की मांग किया है।

इस संबंध में थाना प्रभारी अखिलेश कुमार यादव ने बताया कि ने बताया कि मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है। जल्द मामला का खुलासा किया जाएगा।
