
बरहरवा:-राजमहल थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव निवासी एक युवती के साथ चार युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। जिसका आरोप युवती द्वारा लगाया गया है। पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए त्वरित कार्रवाई कर 24 घंटे के अंदर घटना को अंजाम देने में संलिप्त दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
मामले की जानकारी रविवार को थाना प्रभारी गुलाम सरवर ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दिया है। उन्होंने बताया कि शनिवार को थाना क्षेत्र निवासी पीड़िता ने थाना में आवेदन देकर बताई कि बीते शुक्रवार की रात चार व्यक्तियों द्वारा उसके साथ सामूहिक रूप से दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है। मामले को लेकर पीड़िता के बयान पर थाना मामला दर्ज कर घटना की गंभीरता को देखते हुए वरीय पुलिस पदाधिकारी को सूचित किया गया।
एसपी अमित कुमार सिंह के निर्देश पर एसडीपीओ विमलेश कुमार त्रिपाठी के नेतृत्व में छापेमारी टीम का गठन किया गया। गठित टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना के 24 घंटे के अंदर कांड में संलिप्प्त राजमहल थाना क्षेत्र के टीकाटोला, मंगलहाट निवासी कुंदन कुमार मंडल (22) एवं गढ़तालाब, मंगलहाट निवासी रामदेव (23) को विधिवत गिरफ्तार किया। अन्य दो अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। जल्द ही बाकी दोनों आरोपी पकड़ लिया जाएगा।
मिली जानकारी के अनुसार
थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती ने पुलिस को आवेदन देकर बताया कि चार युवक उसे उठाकर खलिहान (खेत) में ले जाकर बारी-बारी से दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। घटना को अंजाम देने के बाद सभी मौके से फरार हो गया। किसी तरह वह घर पहुंच कर परिजनों को मामले की जानकारी दिया।
छापेमारी टीम में शामिल
छापेमारी टीम में राजमहल थाना प्रभारी गुलाम सरवर, एसआई क्रमशः बिट्टू कुमार साहा, ओम प्रकाश चौहान, विक्रम कुमार , शंभू शंकर सिंह आदि पुलिस बल की टीम शामिल थी। गिरफ्तार दोनों आरोपियों को न्यायिक प्रक्रिया पूरी कर स्वास्थ्य जांच के उपरांत न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।