
बरहरवा/बोरियो।
झारखंड सरकार ने बोरियो प्रखंड के जिरूल एसएच-18 पथ से करमाटांड़ (मोहनपुर-करमाटांड़ आरसीडी पथ) तक 12.706 किमी लंबी सड़क के निर्माण को हरी झंडी दे दी है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में हुई हालिया कैबिनेट बैठक में इस परियोजना को 121.74 करोड़ रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई।
यह सड़क ग्रामीण कार्य विभाग से पथ निर्माण विभाग को हस्तांतरित की गई है और इसके तहत चौड़ीकरण, मजबूतीकरण एवं पुनर्निर्माण किया जाएगा। साथ ही भू-अर्जन, यूटिलिटी शिफ्टिंग और वृक्षारोपण भी परियोजना में शामिल हैं।
ग्रामीणों में जगी उम्मीद
इस सड़क की स्थिति वर्षों से जर्जर है और यहां से गुजरने वाले कोलखा, पथरा मिशन, चसगांवा, लीलालांड़, डोमडी, चपलगोडा, चालधोवा, जेटके कुम्हारजोरी, सरायविंधा, अमरपुर गड़गड़ी एवं करमाटांड़ के हजारों ग्रामीणों के लिए यह एक बड़ी राहत है।
सड़क निर्माण की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गई।
जेटकेकुम्हारजोरी पंचायत की मुखिया धर्मी पहाड़िन, पूर्व मुखिया देवेन्द्र मालतो, चसगांवा के समाजसेवी पंचानंद साह, पथरा के नकुल साह, चालधोवा के जेम्स मुर्मू एवं गुरु मड़ैया ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को इस फैसले के लिए धन्यवाद दिया।
अंत जुलाई तक निकलेगा टेंडर
इस संबंध में पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता अजय कुमार ने जानकारी दी कि जुलाई के अंत तक इस योजना का टेंडर निकाला जाएगा। टेंडर फाइनल होते ही संवेदक का चयन कर लिया जाएगा और तीन महीने के भीतर निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।