
बरहरवा।
विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) बरहरवा में परिवार स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन आयुष चिकित्सक डॉ. विवेक भारती, डॉ. पंकज कुमार गुप्ता और डॉ. बिनोद कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।
इस अवसर पर डॉ. भारती ने मेले की जानकारी देते हुए कहा कि बढ़ती जनसंख्या देश के लिए घातक सिद्ध हो सकती है, इसलिए इसके नियंत्रण के प्रति लोगों को जागरूक करना जरूरी है। मेला परिसर में लगाए गए विभिन्न स्टॉलों के माध्यम से लोगों को परिवार नियोजन और जनसंख्या नियंत्रण के उपायों की जानकारी दी गई।
मेले में कंडोम, माला-डी सहित अन्य गर्भनिरोधक साधनों का नि:शुल्क वितरण भी किया गया।
कार्यक्रम में बीपीएम विष्णु भगत, बीटीटी शंभू लाल दत्ता, बैम सुमन कुमारी, गीता सिंह, राहुल कुमार, आशुतोष कुणाल सहित कई स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे।
