
रिपोर्ट: प्रेम कुमार साहू, घाघरा (गुमला)
शनिवार को गुमला उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित ने घाघरा प्रखंड क्षेत्र का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने महात्मा गांधी पुस्तकालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) एवं टोंकाटोली स्थित आंगनबाड़ी केंद्र का जायजा लिया और कई महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए।
पुस्तकालय निरीक्षण

महात्मा गांधी पुस्तकालय में निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने अध्ययनरत विद्यार्थियों से संवाद किया और उनकी समस्याएं जानीं। नमन किंडो नामक युवती द्वारा 11 किलोमीटर दूर से आकर पुस्तकालय में पढ़ाई करने पर डीसी ने उसकी सराहना की और मनोबल बढ़ाया।
उन्होंने छात्र संख्या बढ़ाने, समय-समय पर दक्षता मूल्यांकन और छात्रों को प्रोत्साहित करने हेतु बीडीओ दिनेश कुमार को निर्देश दिए।
सीएचसी निरीक्षण
सीएचसी घाघरा में दवा भंडारण, लेबर रूम, डायलिसिस सेंटर, डॉक्टर्स चेम्बर समेत विभिन्न सुविधाओं का गहन निरीक्षण किया गया। डीसी ने दवाओं के स्टॉक की जानकारी ली तथा गर्भवती महिलाओं से स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर फीडबैक प्राप्त किया।
डायलिसिस सेंटर की स्थिति और डॉक्टर की उपलब्धता पर भी पूछताछ की गई। इस दौरान एक सहिया द्वारा ₹2000 मानदेय मिलने की जानकारी पर डीसी ने कहा कि वह यह मांग उचित माध्यम से राज्य स्तर तक पहुंचाएंगी।
सीएचसी में 108 एम्बुलेंस की खराबी और स्टाफ रूम में सीपेज की समस्या पर भी डीसी ने गंभीरता दिखाई। पीसीसी सड़क निर्माण व अन्य मरम्मत कार्यों के लिए प्राक्कलन बनाकर संबंधित मद से समाधान करने का आश्वासन दिया।
आंगनबाड़ी केंद्र निरीक्षण
टोंकाटोली आंगनबाड़ी केंद्र में डीसी ने नामांकन पंजी, बच्चों की उपस्थिति पंजी व अन्य दस्तावेजों की जांच की। उन्होंने केंद्रों की भौतिक स्थिति की समीक्षा करते हुए मरम्मत कराए जाने की बात कही।
मौके पर उपस्थित अधिकारी
निरीक्षण के दौरान एसी सशिन्द्र बड़ाइक, बीडीओ दिनेश कुमार, चंचल अधिकारी आशीष कुमार मंडल सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे।