
बरहरवा। शिशु विद्या मंदिर कोटालपोखर में शुक्रवार को वेदव्यास जयंती श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्रधानाचार्य तुलसी मंडल और सचिव मवेशी कुमार साहा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर की।
इस अवसर पर विद्यालय के भैया-बहनों ने गुरु महिमा पर आधारित भजन और विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य श्री तुलसी मंडल ने गुरु-शिष्य परंपरा पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि शिशु मंदिर राष्ट्रवाद की शिक्षा देता है और यहां भारतीय संस्कृति एवं संस्कारों का ज्ञान प्राप्त होता है।
उन्होंने आगे कहा कि विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को माता-पिता, गुरुजनों एवं बड़ों के प्रति सम्मान, स्नेह और राष्ट्रीय भावना के संस्कार सिखाए जाते हैं।
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के आचार्य भीम घोष, विकास साहा, अनुप रजक, रोहित साहा, विप्लव सिंह, दीदी सुषमा एवं रेखा सहित अनेक भैया-बहनें उपस्थित रहे।
