Read Time:1 Minute, 4 Second

भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 31 जुलाई को दो दिवसीय दौरे पर झारखंड आ रही हैं। इस दौरान वह कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में भाग लेंगी। आधिकारिक जानकारी के अनुसार, राष्ट्रपति 1 अगस्त को देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ धाम पहुंचेंगी, जहां वह मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगी। श्रावण मास के दौरान बाबा धाम की धार्मिक मान्यता और भी बढ़ जाती है, ऐसे में राष्ट्रपति की यह यात्रा विशेष महत्व रखती है।
बाबा मंदिर में पूजा के बाद, राष्ट्रपति देवघर एम्स (AIIMS) के दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगी। कार्यक्रम में राज्य सरकार के कई मंत्री और वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे।
