
लातेहार:– जिला मुख्यालय स्थित सरस्वती विद्या मंदिर शिशु वाटिका में शुक्रवार को बच्चों के लिए साइकिल सुविधा का विधिवत शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में जानी-मानी अधिवक्ता एवं समाजसेवी रितु रानी पांडे और सुधांशु दुबे उपस्थित थे। दोनों अतिथियों ने विद्यालय को साइकिल प्रदान की। कार्यक्रम में समाजसेवी एवं समिति सदस्य दिनेश महलका, युवा अधिवक्ता प्रशांत रंजन पांडे तथा प्रधानाचार्य श्री उत्तम कुमार मुखर्जी भी शामिल हुए।

रितु रानी पांडे ने कहा कि “विद्या भारती द्वारा संचालित गतिविधियां बच्चों के व्यक्तित्व निर्माण में अहम भूमिका निभा रही हैं। अब साइकिल सुविधा से बच्चों में आत्मविश्वास, संतुलन और गति नियंत्रण जैसे गुणों का विकास होगा, जिससे वे और स्मार्ट बनेंगे।”
वहीं सुधांशु दुबे ने इसे बच्चों के “सर्वांगीण विकास में सहायक कदम” बताया।

कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की वंदना से हुई। अतिथियों ने साइकिल की विधिवत पूजा कर उसे शिशु वाटिका प्रमुख गीता कुमारी एवं सह प्रमुख शिल्पा कुमारी को सौंपा। जैसे ही बच्चों ने पहली बार साइकिल चलानी शुरू की, पूरे परिसर में उत्साह और उल्लास का माहौल छा गया। शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भी बच्चों को साइकिल चलाने में सहयोग कर आनंद लिया।