
राँची। झारखंड सरकार ने राज्य के सभी सरकारी अस्पतालों को मुफ्त वाई-फाई सुविधा से युक्त करने का बड़ा निर्णय लिया है। इस कदम के तहत मरीजों और उनके साथ आने वाले परिजनों को अस्पताल परिसरों में मुफ्त इंटरनेट सेवा का लाभ मिलेगा।
स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग के अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि बीएसएनएल के माध्यम से सभी जिला अस्पतालों में वाई-फाई नेटवर्क की स्थापना की जा रही है, जो एक महीने के भीतर चालू हो जाएगी।
उन्होंने कहा कि यह पहल राज्य में डिजिटल हेल्थकेयर इंफ्रास्ट्रक्चर को सशक्त बनाने की दिशा में एक अहम प्रयास है। इसके बाद, अगले छह महीनों के भीतर सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) को भी इस सुविधा से जोड़ा जाएगा।
सरकार की इस योजना से अस्पतालों में इंतजार कर रहे मरीजों और परिजनों को समय बिताने के साथ-साथ स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ी ऑनलाइन जानकारी प्राप्त करने में भी मदद मिलेगी।
