
लातेहार। समाहरणालय सभागार में गुरुवार को उप विकास आयुक्त सैय्यद रियाज अहमद की अध्यक्षता में विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में मनरेगा, अबुआ आवास योजना, शिक्षा, कृषि तथा समाज कल्याण विभाग के तहत संचालित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
मनरेगा और बागवानी योजना पर विशेष जोर
उप विकास आयुक्त ने मनरेगा के तहत मजदूरों को समय पर भुगतान और कार्यस्थलों पर आधारभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को लंबित योजनाओं को शीघ्र पूर्ण कराने का निर्देश दिया।
बागवानी योजना के अंतर्गत नए आम बागान लगाने के लिए पीट खुदाई कार्य में तेजी लाने और समन्वय स्थापित कर समयबद्ध कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश भी दिया गया।
अबुआ आवास योजना की समीक्षा
बैठक में अबुआ आवास योजना के अंतर्गत अपूर्ण आवासों को शीघ्र पूरा करने, लाभुकों को स्वीकृति देने और स्वीकृति के अनुसार किस्तों का भुगतान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
शिक्षा और छात्रवृत्ति पर चर्चा
शिक्षा विभाग से छात्रवृत्ति वितरण, नामांकन की स्थिति और आधार सीडिंग की अद्यतन प्रगति की जानकारी ली गई। उप विकास आयुक्त ने संबंधित अधिकारियों को समयबद्ध कार्य निष्पादन का निर्देश दिया।
कृषि विभाग को बीज वितरण में तेजी लाने को कहा
कृषि विभाग को किसानों को समय पर बीज वितरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए ताकि फसल चक्र प्रभावित न हो।
समाज कल्याण विभाग और आंगनबाड़ी की स्थिति
पोषण ट्रैकर, आंगनबाड़ी केंद्रों की स्थिति तथा सेविकाओं की उपस्थिति की समीक्षा करते हुए उप विकास आयुक्त ने निर्देश दिया कि सभी आंगनबाड़ी केंद्र प्रत्येक कार्यदिवस खुले और सेविकाएं नियमित उपस्थिति दर्ज करें। यह जिम्मेदारी जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को दी गई।
“धरती आबा जनजातीय उत्कर्ष अभियान” की समीक्षा
बैठक में “धरती आबा जनजातीय उत्कर्ष अभियान” के तहत हो रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए एक सप्ताह के भीतर सर्वे कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। इस अभियान का उद्देश्य जनजातीय क्षेत्रों में स्वास्थ्य, शिक्षा, आजीविका और सामाजिक ढांचे में सुधार करना है।
उपस्थित अधिकारी
बैठक में आईटीडीए निदेशक प्रवीण कुमार गगराई, डीआरडीए निदेशक प्रभात रंजन चौधरी, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, जेएसएलपीएस के डीपीएम, एवं संबंधित अधिकारी व कर्मी उपस्थित रहे।