बरहरवा। अंचल कार्यालय बरहरवा में बुधवार को अंचल अधिकारी (सीओ) रामजी वर्मा की अध्यक्षता में साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में अंचल क्षेत्र से संबंधित प्रशासनिक और राजस्व कार्यों की गहन समीक्षा की गई तथा विभिन्न लंबित मामलों को शीघ्र निष्पादन हेतु दिशा-निर्देश दिए गए।
बैठक की शुरुआत में दाखिल-खारिज, भू-अर्जन अभिलेखों की स्थिति, अतिक्रमण के मामलों तथा राजस्व वसूली की समीक्षा की गई। विशेष रूप से कोटालपोखर क्षेत्र में अतिक्रमण से जुड़े मामलों पर चर्चा हुई। सीओ वर्मा ने बताया कि संबंधित क्षेत्र में भेजे गए नोटिसों की स्थिति की निगरानी की जा रही है और सरकारी जमीन से अवैध कब्जा हटाने की प्रक्रिया में तेजी लाई जाएगी।
सीओ ने सभी राजस्व कर्मियों को निर्देश दिया कि वे सरकारी भूमि से संबंधित मामलों की जांच शीघ्रता से पूरी करें और जहां अतिक्रमण हुआ है, वहां सख्ती से कार्रवाई करें। साथ ही यह भी सुनिश्चित करें कि कोई भी मामला अनावश्यक रूप से लंबित न रहे।
राजस्व संग्रहण की समीक्षा करते हुए सीओ वर्मा ने स्पष्ट किया कि लक्ष्य के अनुसार राजस्व की वसूली हर हाल में सुनिश्चित की जाए। उन्होंने संबंधित कर्मियों को निर्देश दिया कि वे घर-घर जाकर बकाया राजस्व की वसूली करें और रिपोर्ट नियमित रूप से प्रस्तुत करें।
इसके अतिरिक्त, जाति, आय और निवास प्रमाण पत्र से संबंधित लंबित आवेदनों की भी समीक्षा की गई। सीओ ने स्पष्ट कहा कि प्रमाण पत्र निर्गमन प्रक्रिया को तेज किया जाए ताकि आम जनता को अनावश्यक परेशानी न हो। उन्होंने संबंधित कर्मचारियों को निर्देश दिया कि लंबित आवेदनों का शीघ्र निष्पादन करें।
बैठक में सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाएं — वृद्धा, विधवा एवं दिव्यांग पेंशन — भी चर्चा का मुख्य बिंदु रहीं। सीओ वर्मा ने कहा कि इन योजनाओं का लाभ समय पर पात्र लाभुकों तक पहुंचे, यह सुनिश्चित करना प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि किसी भी योग्य लाभार्थी को वंचित नहीं रहने दिया जाएगा और भुगतान में अनावश्यक विलंब न हो, इसका ध्यान रखा जाएगा।
बैठक में अंचल निरीक्षक (सीआई) उमेश मंडल, राजस्व कर्मचारी श्यामलाल मरांडी, ऋषितोष झा, जयंतो कुमार पासवान सहित अन्य कर्मचारी मौजूद थे।