
लातेहार | बालूमाथ प्रखंड के अंतर्गत मुरपा पुलिस पिकेट के पास से एक अज्ञात मूकबधिर बालक पाया गया है, जिसकी उम्र लगभग 10 वर्ष बताई जा रही है। बालक को मुरपा पुलिस पिकेट प्रभारी द्वारा चाइल्डलाइन लातेहार को सूचना दिए जाने के बाद तत्परता से रेस्क्यू किया गया।
चाइल्डलाइन की टीम द्वारा रेस्क्यू के पश्चात बालक को रोज़ बाल गृह, लातेहार में अस्थायी रूप से आवासित किया गया है। फिलहाल बालक अपनी पहचान या परिजनों की कोई भी जानकारी नहीं दे पा रहा है, क्योंकि वह मूकबधिर (श्रवण एवं वाक अशक्तता) से पीड़ित है।
जिला प्रशासन और बाल संरक्षण इकाई द्वारा आमजन से अपील की गई है कि यदि कोई व्यक्ति इस बालक को पहचानता हो या उसके परिजनों के बारे में कोई जानकारी रखता हो, तो तुरंत जिला बाल संरक्षण कार्यालय से संपर्क करें।
📍 संपर्क पता:
जिला बाल संरक्षण इकाई, लातेहार
विकास भवन, प्रथम तल्ला,
जिला समाहरणालय परिसर, पानी टंकी के समीप,
लातेहार, झारखंड
बालक की सुरक्षा और पुनर्वास हेतु सभी आवश्यक प्रक्रियाएं अपनाई जा रही हैं। प्रशासन की ओर से इस संबंध में संवेदनशीलता बरतते हुए कार्रवाई की जा रही है। आपसे अनुरोध है कि यदि आपके पास इस बालक से संबंधित कोई भी जानकारी हो, तो तुरंत सूचित करें ताकि उसे उसके परिजनों तक सुरक्षित पहुंचाया जा सके।