
बरहरवा ।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई के द्वारा मंगलहाट दुर्गा मंदिर परिसर में प्रतिभा सम्मान समारोह का कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में राजमहल थाना के एस आई महादेव राव , राजमहल महिला थाना के ए एस आई अरुणा टोप्पो , विशिष्ट अतिथि झारखंड प्रदेश के प्रदेश उपाध्यक्ष आस्तिक सर, जिला संगठन मंत्री बामभोला उपाध्याय, नगरमंत्री बीरू कुमार , मंदिर कमेटी के सचिव राजेश साहा ने ज्ञान के देवी मां सरस्वती युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर दीप प्रज्वलित करके किया गया। कार्यक्रम का संचालन जिला एस एफ डी प्रमुख गौरव कुमार सुमन एवं कान्हु हेंब्रम जी ने किए।
इस प्रतिभा सम्मान समारोह में 15 स्कूल के छात्र-छात्रा टॉप 5 तक सम्मिलित थे। सभी छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र एवं मैडल देकर सम्मानित किया गया। एवं इस प्रतिभा सम्मान समारोह में सभी पत्रकार बंधुओ को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एस आई महादेव राव जी ने सभी छात्र-छात्राओं को जीवन में आगे बढ़ने का दिशा निर्देश दिए। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद झारखंड प्रांत के प्रदेश उपाध्यक्ष आस्तिक सर ने बताया कि अभाविप एक ऐसा छात्र संगठन है जो पूरे साल भर निस्वार्थ भाव से काम करती है और आज अभाविप 77 वां वर्ष मना रही है।
जिला संगठन मंत्री बामभोला उपाध्याय जी ने बताया कि अभाविप द्वारा ऐसे प्रतिभा सम्मान समारोह का कार्यक्रम से सभी छात्र छात्रा को बहुत ही प्रेरणा मिलती है।
छात्र जीवन में आगे बढ़ने के लिए बहुत ही अच्छा कार्यक्रम है। मौके पर कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय राजमहल के वार्डन बबीता मेम, मिली मेम एवं विद्यार्थी परिषद के जिला एस एफ डी प्रमुख गौरव कुमार सुमन, नगर सहमंत्री सन्नी सिंह, लक्ष्मी , सोनम कुमारी, नगर कार्यकारणी सदस्य लक्ष्मी कुमारी रिया गुप्ता, कुमकुम कुमारी, ऋतु सिंह ,सन्नी सिंह ,सौरव गुप्ता,हीराकांत ,पियूष उपायध्य, सूरज यादव , आशीष कुमार, आलोक कुमार, कुंदन कुमार, अभिषेक कुमार, आदि कार्यकर्ता एवं छात्र छात्रा उपस्थित थे।