बरहड़वा। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत प्रत्येक माह की 9 तारीख को आयोजित होने वाले स्वास्थ्य जांच शिविर के अंतर्गत मंगलवार को बरहड़वा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) कोटालपोखर में गर्भवती महिलाओं के लिए विशेष शिविर लगाया गया।
सीएचसी बरहड़वा में आयोजित शिविर में 30 से अधिक गर्भवती महिलाओं की समग्र स्वास्थ्य जांच की गई। इस दौरान ब्लड प्रेशर, हीमोग्लोबिन, ब्लड शुगर, यूरिन, एब्डॉमिनल एग्जामिनेशन, वजन मापन, टी.टी. टीकाकरण सहित पोषण एवं आवश्यक दवाइयाँ भी वितरित की गईं।
वहीं, पीएचसी कोटालपोखर में लगभग 20 महिलाओं को स्वास्थ्य जांच एवं परामर्श सेवाएं दी गईं। दोनों शिविरों का संचालन डॉ. पंकज कर्मकार एवं डॉ. अनिमेष कुजूर के नेतृत्व में एएनएम, सीएचओ और सहिया बहनों द्वारा किया गया। टीम ने गर्भवती महिलाओं को सुरक्षित मातृत्व, संस्थागत प्रसव के लाभ, हाई रिस्क प्रेगनेंसी की पहचान, पोषण तथा सरकारी योजनाओं के बारे में जागरूक किया।
शिविर में शामिल महिलाओं ने इसे लाभकारी एवं जानकारीवर्धक बताया। स्थानीय लोगों ने स्वास्थ्य विभाग के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे शिविर मातृ एवं शिशु मृत्यु दर को कम करने की दिशा में एक सराहनीय पहल हैं।