
रांची | झारखंड गृह रक्षा वाहिनी द्वारा 1614 पदों पर होने वाली होमगार्ड बहाली 2025 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि एक बार फिर से बढ़ा दी गई है। अब इच्छुक अभ्यर्थी 16 जुलाई 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया आज 9 जुलाई से दोबारा शुरू हो चुकी है।
इस संबंध में रांची जिले के जिला समादेष्टा कार्यालय द्वारा जारी नोटिस में कहा गया है कि भारी बारिश, नेटवर्क समस्या, अधूरे फॉर्म, या शुल्क भुगतान में दिक्कतों को देखते हुए आवेदन की तिथि को आगे बढ़ाया गया है।
📝 रिक्त पदों का विवरण:
- ग्रामीण गृह रक्षक: 1276 पद
- शहरी गृह रक्षक: 338 पद
📍 नियुक्ति क्षेत्र:
कांके, रातु, चान्हो, माण्डर, लापुंग, बुढ़मू, बेड़ो, नामकुम, अनगढ़ा, सिल्ली, खलारी, नगड़ी, इटकी, राहे, बुण्डू, सोनाहातु, तमाड़, ओरमांझी समेत अन्य प्रखंडों में नियुक्ति की जाएगी।
🎓 शैक्षणिक योग्यता:
- ग्रामीण गृह रक्षक: न्यूनतम 7वीं पास
- शहरी गृह रक्षक: न्यूनतम 10वीं पास
🎂 आयु सीमा:
- न्यूनतम आयु: 19 वर्ष
- अधिकतम आयु: 40 वर्ष
(आयु की गणना 1 जनवरी 2025 के आधार पर की जाएगी)
🏃♂️ चयन प्रक्रिया:
- शारीरिक दक्षता परीक्षा (Physical Test)
- हिंदी लेखन परीक्षा
- तकनीकी दक्षता परीक्षा (केवल शहरी गृह रक्षक पद के लिए)
💰 आवेदन शुल्क:
- सभी वर्गों के लिए ₹200 (समान शुल्क)
🌐 आवेदन प्रक्रिया (कैसे करें आवेदन):
- आधिकारिक पोर्टल recruitment.jharkhand.gov.in पर जाएं
- “Apply Online” लिंक पर क्लिक करें
- खुद का रजिस्ट्रेशन करें और लॉगिन करें
- आवेदन फॉर्म भरें और जरूरी दस्तावेज अपलोड करें
- शुल्क भुगतान कर फॉर्म सबमिट करें
- आवेदन का प्रिंट आउट सुरक्षित रखें
📌 महत्वपूर्ण तिथियां:
- आवेदन पुनः शुरू: 9 जुलाई 2025
- अंतिम तिथि: 16 जुलाई 2025
नोट: उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि आवेदन से पूर्व सभी दिशा-निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ें और अंतिम तिथि से पहले आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लें। किसी भी तकनीकी समस्या से बचने के लिए आवेदन में देरी न करें।