
चैनपुर से निखिल सिंह की रिपोर्ट,
डुमरी प्रखंड के जैरागी पंचायत भवन में आज धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत एक दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में बड़ी संख्या में जनजातीय समुदाय के लोग शामिल हुए और विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त किया।
शिविर में आयुष्मान भारत योजना के तहत लाभुकों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया जिससे उन्हें निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिल सके। इसके साथ ही आधार कार्ड, राशन कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, और नरेगा जॉब कार्ड से संबंधित आवेदन और नवीनीकरण की प्रक्रिया onsite की गई।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से सिकल सेल एनीमिया की जांच की व्यवस्था की गई थी, जिसमें कई लोगों ने अपनी स्वास्थ्य जांच करवाई। इसके अलावा महिला एवं बाल विकास, सामाजिक कल्याण, खाद्य आपूर्ति, पंचायत राज विभाग सहित अन्य विभागों द्वारा भी जनहितकारी योजनाओं की जानकारी दी गई और लाभ दिया गया।
शिविर में अधिकारियों एवं पंचायत प्रतिनिधियों की उपस्थिति में लोगों की समस्याएं सुनी गईं और कई मामलों का मौके पर समाधान भी किया गया। स्थानीय ग्रामीणों ने इस पहल की सराहना की और कहा कि ऐसे शिविरों से उन्हें योजनाओं का सीधा लाभ मिलने में सुविधा हो रही है।

कार्यक्रम का उद्देश्य जनजातीय समुदाय को सरकारी योजनाओं से जोड़ना और उनकी सामाजिक-आर्थिक स्थिति को सशक्त बनाना है।
शिविर के सफल आयोजन के लिए प्रखंड प्रशासन, पंचायत प्रतिनिधियों और संबंधित विभागों की संयुक्त भूमिका रही।