Read Time:2 Minute, 49 Second
संवाददाता – लातेहार ब्यूरो,
लातेहार: ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वावधान में भारतीय स्टेट बैंक द्वारा संचालित ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (SBI-RESTI), लातेहार द्वारा वर्ष 2025-26 के लिए 30 विभिन्न निःशुल्क कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रमों की घोषणा की गई है। इन प्रशिक्षण कार्यक्रमों का उद्देश्य ग्रामीण युवाओं, विशेषकर बीपीएल परिवारों से आने वाले युवाओं को स्वरोजगार के लिए तैयार करना है।
प्रमुख प्रशिक्षण कार्यक्रम और अवधि इस प्रकार हैं:
- दर्जी (महिलाओं के परिधान) – 35 दिन (जुलाई व फरवरी)
- डेयरी, बकरी पालन, मुर्गी पालन, सुकर पालन – 31 दिन
- वाणिज्यिक बागवानी, सब्जी व फूलों की खेती, मशरूम उत्पादन – 10 से 13 दिन
- सेलफोन मरम्मत, दो पहिया मैकेनिक, घरेलू विद्युत सेवा – 30 दिन
- लघु उद्यम (फास्ट फूड स्टॉल), आभूषण व सॉफ्ट टॉय निर्माण – 12 से 14 दिन
- सहायक मुनीम, कृषि उद्यम, ईडीपी – 6 से 30 दिन
प्रशिक्षण में भाग लेने हेतु पात्रता:
- आयु: 18 से 45 वर्ष
- लातेहार जिले का मूल निवासी
- बीपीएल परिवार से होना आवश्यक (मान्यता प्राप्त दस्तावेज सहित)
- न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता: 8वीं पास
पंजीकरण हेतु आवश्यक दस्तावेज:
- आधार कार्ड, राशन कार्ड/मनरेगा जॉब कार्ड/पीआईपी प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो (5 नग)
- शैक्षणिक प्रमाण पत्र (यदि उपलब्ध हो)
- बैंक पासबुक की छायाप्रति
पंजीकरण व संपर्क विवरण:
- स्थान: SBI RESTI लातेहार, पहाड़पुरी, अम्बाटीकर, पांडेयपुरा रोड, लातेहार
- समय: प्रातः 10:00 बजे से संध्या 5:00 बजे तक
- संपर्क: निदेशक – 7781011678 | संकाय – 9470393867, 7903213026
- ईमेल: resti.latehar@gmail.com
इच्छुक अभ्यर्थी समय पर पंजीकरण कर प्रशिक्षण का लाभ उठा सकते हैं। यह पहल ग्रामीण युवाओं के लिए आत्मनिर्भर बनने की दिशा में एक महत्वपूर्ण अवसर है।