
बरहरवा:-30 जून के भोगनाडीह में हुई हिंसक झड़प सुर्खियों पर है l जिसको लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है l उक्त घटना के पश्चात कौन दोषी ये सवाल के घेरे में हैं l इसमे कई राजनीतिज्ञ की प्रतिक्रिया भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है l
कोई इस घटना की निंदा कर सरकार को निशाना साधते हुए तंज कस रहे हैं तो कोई इस घटना के पीछे विपक्ष की साजिश बता रही है l हालंकि मामले की जांच युद्ध स्तर पर चल रही है l फ़िलहाल इस घटना की जिम्मेदार कौन है इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है l
इस बीच मंगलवार को बोरीयो के पूर्व विधायक लॉबीन हेम्ब्रम भोगनाडीह गांव स्तिथ मांझी थान पहुंच कर ग्रामीणों से बातचीत किए, साथ ही घटना के पीड़ित ग्रामीणों को अस्वस्त करते हुए कहा कि घबराने की आवश्यकता नहीं है, हम आप लोगों के साथ हैं l
इस दौरान मीडिया से बात करते हुए कहा कि कल जो घटना हुई और उसमे जो घायल हुए हैं उसे देखने एवं वास्तविकता को जानने के लिए यहां पहुंचे हैं l जिस प्रकार ये लोग मुझे बता रहे हैं उससे ये पता चल रहा है कि ये घटना जिला प्रशासन के साजिश के तहत हुई है l
हूल फाउंडेशन आतु मांझी वैसी अपने कार्यक्रम को लेकर एसडीऑ से अनुमती को लेकर लिखित आवेदन दिया गया.
परंतु अंतिम दिन तक टाल मटोल करते रहे, अंत मे पंडाल बनाने की अनुमति दिए परंतु रात को 1 बजे पंडाल बनाने वाले को गिरफ्तार कर लेकर चला गया, जिससे ये लोग उक्त लोगों को रिहा करने की मांग किया, मांग माना फिर दोबारा पंडाल को प्रशासन ने पंडाल को तोड़ फोड़ कर दिया l
वहीँ 30 जून को ये परम्परा चली आ रही है कि सबसे पहले परिवार के लोग पूजा करते हैं इसके बाद ही नेता या आम जनता पूजा करते हैं, लेकिन उससे पूर्व ही ताला तोड़ दिया जिसमे झड़प हुई और प्रशासन ने हद पार करते हुए महिला के ऊपर लाठी चार्ज किया जो वैधानिक रूप से निंदनीय है l अगर लाठीचार्ज ही करवाना था महिला पुलिस से करवाते जबकि इस बीच अंग स्पर्श करने का भी आरोप लगाया है l
वहीँ सरकार को निशाना साधते हुए कहा कि आदिवासी के सरकार में अगर आदिवासी ही सुरक्षित नहीं है तो किसके पास ये लोग फ़रियाद करे l मारपीट कर लहू-लुहान करने के बाद किसी ने इलाज हेतु सुध तक नहीं लिया जो शर्म की बात है l न्याय मिलना चाहिए, महिला के साथ जो अभद्रता हुआ है उसको चिन्हित कर कार्रावाई की मांग किया है l
साथ ही कहा पुलिस की बर्बरता और दुर्व्यवहार के कारण ये लोग डरे हुए हैं इसलिए हौसला बढ़ाने के लिए हम आए हैं l
मौके पर ग्राम प्रधान बबलू हांसदा, मंडल मुर्मू सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे l