
बरहरवा ।बरहेट में बीते 30 जून हूल दिवस के शुभ अवसर पर सिद्धू कान्हु के पावन धरती भोगनाडीह में जमकर बवाल हुआ l
एक तरफ सिद्धू कान्हु के छठा वंशज मंडल मुर्मू के नेतृत्व में ग्रामीण हर्वे हथियार के साथ प्रशासन के ऊपर हमला किया तो वहीँ पुलिस जवाबी कारवाई में आंसू गैस के गोले दागे तथा लाठी चार्ज किया l
हूल दिवस के मौके पर आयोजित मेले का मैदान पुलिस छावनी में तब्दील हो गया था l
तनाव पूर्ण माहौल बनी रही इस दौरान डीएसपी नितिन खण्डेलवाल सहित 5 अन्य पुलिस कर्मी घायल हुए, वहीँ वंशज परिवार व ग्रामीण के लगभग 8 सदस्य भी घायल हुए, जिसकी इलाज हेतु शाम को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरहेट पहुंचे थे l
इस घटनाक्रम को लेकर क्षेत्र मे सियासी हलचल तेज हो गई है l
इसी तनावपूर्ण वातावरण को देखते हुए मंगलवार को बरहेट पुलिस एएसआई बीरेन्द्र सोरेन के नेतृत्व में दर्जनों पुलिस बल के साथ भोगनाडीह गांव में फ्लैग मार्च किया l