विशुनपुरा पुलिस ने आरोपी को लाठी सहित किया गिरफ्तार
अनूप कुमार गुप्ता,
विशुनपुरा (गढ़वा)। जिले के विशुनपुरा थाना क्षेत्र के सरांग गांव में पारिवारिक मर्यादा को शर्मसार कर देने वाली एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। गांव के ही युवक ने अपनी भाभी की हत्या कर दी। इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त लाठी समेत अन्य साक्ष्य जब्त कर लिए हैं।
विशुनपुरा थाना में 24 जून को (कांड सं. 32/25) दर्ज किया गया था। वादी राकेश कुमार चन्द्रवंशी (पिता- स्व. जगमोहन चन्द्रवंशी, ग्राम- सरांग, थाना- विशुनपुरा, जिला- गढ़वा) ने अपनी पत्नी रेखा देवी (उम्र लगभग 34 वर्ष) की हत्या कर शव को फेंक देने की आशंका जताते हुए थाना में लिखित शिकायत दी थी।
पुलिस ने अनुसंधान प्रारंभ किया। वैज्ञानिक साक्ष्य एवं गुप्त सूचना के आधार पर 27 जून, 2025 को नामजद आरोपी विकेश चन्द्रवंशी (उम्र 22 वर्ष, पिता- स्व. जगमोहन चन्द्रवंशी, ग्राम- सरांग) को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने हत्या की बात स्वीकार कर ली। पूरे मामले का चौंकाने वाला खुलासा किया।
आरोपी ने बताया कारण
आरोपी विकेश ने पुलिस को बताया कि उसकी भाभी का गांव के कुछ लोगों से नाजायज संबंध था, जिससे पूरे परिवार की सामाजिक प्रतिष्ठा दांव पर लग गई थी। इस बात को लेकर परिवार के सदस्यों ने कई बार उसे समझाने का प्रयास किया, लेकिन अपनी आदतों में कोई सुधार नहीं लाई। धीरे-धीरे गांव वालों द्वारा परिवार को ताने दिए जाने लगे, जिससे वह मानसिक रूप से परेशान हो गया। बदनामी से त्रस्त होकर उसने हत्या की योजना बना ली। फिर एक सुनसान मौके पर उसने लाठी से वार कर अपनी भाभी की हत्या कर दी। शव को ठिकाने लगाने की कोशिश की।
जब्त सामान
हत्या में प्रयुक्त एक लकड़ी की लाठी
घटना के समय पहना गया सफेद रंग का शर्ट
छापेमारी टीम में ये शामिल
.प्रभारी थाना प्रभारी पु0अ0नि0 राहुल कुमार सिंह
.पु0अ0नि0 रंजीत कुमार
.सहायक अवर निरीक्षक मुकेश कुमार
.आ0-897 जितेन्द्र कुमार
.आ0-647 नागेन्द्र सिंह
.चा0आ0-933 धन्नजय कुमार