बरहरवा | शनिवार को पीएम श्री कस्तुरबा गांधी बालिका विद्यालय, बरहरवा में 76वां वन महोत्सव बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर ‘एक पेड़ माँ के नाम’ विशेष अभियान के तहत छात्राओं, शिक्षिकाओं और कर्मियों ने सामूहिक रूप से वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण और मातृत्व को सम्मान देने का संदेश दिया।
विद्यालय परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में आम, अमरूद, जामुन समेत विभिन्न प्रजातियों के फलदार वृक्ष लगाए गए। छात्राओं ने अपनी माताओं के सम्मान में पौधे लगाकर उन्हें समर्पित किया।
कार्यक्रम की अगुवाई करते हुए विद्यालय की वार्डन अनीता कुमारी ने कहा, “यह अभियान सिर्फ पर्यावरण संरक्षण का नहीं, बल्कि माँ के प्रति श्रद्धा और संवेदना का प्रतीक भी है। हर पेड़ में माँ की ममता और जीवनदायिनी शक्ति को महसूस किया जा सकता है।”
इस अवसर पर सभी ने पर्यावरण की रक्षा का संकल्प लिया और पेड़-पौधों की देखभाल करने की जिम्मेदारी ली। कार्यक्रम में तेरेसा सोरेन, अन्ना मेरी सोरेन, बबली कुमारी, तस्लीम कौशर, राजेश कुमार, रामा मालतो समेत विद्यालय के शिक्षक और कर्मी उपस्थित रहे।