बरहरवा (तीनपहाड़):
वृंदावन पंचायत अंतर्गत जस्कुटी मोड़ से तालझारी जाने वाली आरईओ सड़क पर भारी वाहनों के चलने के विरोध में शनिवार को ग्रामीणों ने सड़क पर बांस का बैरियर लगाकर आवाजाही पर रोक लगा दी। ग्रामीणों का कहना है कि भारी वाहनों के कारण इस संकरे ग्रामीण पथ पर लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं।
हाल ही में एक हादसे के बाद पूर्व विधायक लोबीन हेम्ब्रम ने घटनास्थल का दौरा कर तालझारी सीओ एवं थानाध्यक्ष को निर्देश दिया था कि इस मार्ग पर भारी वाहनों का परिचालन रोका जाए। उसी के समर्थन में स्थानीय लोगों ने सड़क पर बेरिकेडिंग कर दी है।
प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों में पंचायत मुखिया पौलुस मुर्मू, भाजपा नेता सलखु हेम्ब्रम, बबलू मरांडी, भीम सोरेन, मांझी टुडू, बेनेडिक हेम्ब्रम, बासुदेव, बाबूजी, उमेश, नारेश टुडू और सरकार हांसदा प्रमुख रूप से शामिल थे। उनका कहना है कि अब किसी भी हालत में इस मार्ग से भारी वाहन नहीं गुजरेंगे।
ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन द्वारा जल्द ही स्थायी लोहे का बैरियर नहीं लगाया गया, तो वे डीसी को आवेदन देकर आंदोलन की राह अपनाएंगे। हालांकि, उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि छोटे वाहनों का आवागमन पूर्ववत जारी रहेगा।