Read Time:1 Minute, 16 Second
बरहरवा/राजमहल:
राजमहल थाना क्षेत्र के मजहर टोला स्थित गंगा नदी किनारे शनिवार को एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया गया। शव औंधे मुंह गंगा में उपलाता हुआ तैरता मिला, जिसे देखकर स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही थाना प्रभारी गुलाम सरवर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को नदी से बाहर निकलवाया। शव पर हरे रंग की लुंगी और मटमैले सफेद रंग की गंजी थी। प्रथम दृष्टया यह शव पश्चिम बंगाल की ओर से बहकर यहां पहुंचा प्रतीत हो रहा है।
पुलिस को आशंका है कि व्यक्ति की मृत्यु नदी में डूबने से हुई होगी। फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। थाना प्रभारी गुलाम सरवर ने आमजन से सोशल मीडिया के माध्यम से शव की पहचान में सहयोग की अपील की है। शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल भेजा गया है।