लातेहार :- हाल ही में हुए अहमदाबाद प्लेन हादसे में असमय दिवंगत हुए लोगों की आत्मा की शांति के लिए शुक्रवार रात लातेहार पॉलिटेक्निक रोड स्थित टोंगरी के खेल मैदान में प्रार्थना की गई।
यह आयोजन टोंगरी प्रीमियर लीग (TPL) नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट के तहत मैच से पूर्व किया गया। आयोजनकर्ता टोंगरी क्रिकेट क्लब द्वारा दोनों टीमों के खिलाड़ियों को मैदान में लाइनअप कराकर तथा सैकड़ों दर्शकों की उपस्थिति में दो मिनट का मौन रखा गया। इस श्रद्धांजलि सभा में खिलाड़ियों और क्रिकेट प्रेमियों ने गहरी संवेदना प्रकट की।
भाजपा युवा नेता गौरव दास ने इस मौके पर कहा,
“यह हादसा अत्यंत हृदयविदारक है। हम सभी दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना करते हैं और उनके परिजनों से इस कठिन समय में धैर्य बनाए रखने की अपील करते हैं।”
कार्यक्रम में कमिटी के सदस्य अश्विनी सिंह, सोनू सिंह, सनी गुप्ता, प्रीतम सिंह, मिक्कू (प्रदीप), अविनाश, कुंदन, विजय समीर, विकास, श्याम, सिंकू, जयदीप जायसवाल, प्रकाश, विशाल सिंह, गौतम सिंह, राजकुमार दास, मनीष दास, राजू यादव, आलम, आरव राज, विशाल तिवारी, अभिषेक शुक्ला सहित कई अन्य गणमान्य लोग और क्रिकेट प्रेमी मौजूद रहे।
मैच में भाग लेने वाली दोनों टीमें K.D.S. 11 (कोढ़ास) और मिराज 11 (माको) के सभी खिलाड़ी भी श्रद्धांजलि सभा में शामिल रहे।