बरहरवा।हिंदी पत्रकारिता दिवस पर मॉडल कॉलेज में कॉलेज राजमहल प्रधानाचार्य डॉक्टर रंजीत सिंह के नेतृत्व में विचारोत्तेजक कार्यक्रम आयोजन किया गया। मौके पर उन्होंने छात्रों को पत्रकारिता के संबंध में बताया कि लोकतंत्र का मजबूत आधार ऐतिहासिक और सामाजिक भूमिका निभाने का कार्य करते हैं।
साथ ही पत्रकारिता के मूल्यों, इतिहास, वर्तमान चुनौतियों और सामाजिक उत्तरदायित्व से अवगत कराना था।
डॉ. सिंह ने हिंदी पत्रकारिता के ऐतिहासिक परिप्रेक्ष्य को रेखांकित करते हुए बताया कि कैसे 1826 में ‘उदंत मार्तंड’ के प्रकाशन के साथ हिंदी पत्रकारिता की नींव पड़ी थी। उन्होंने वर्तमान समय में पत्रकारिता के बदलते स्वरूप और उसमें आ रहे व्यावसायिक प्रभावों पर चिंता जताते हुए कहा, “पत्रकारिता केवल सूचना देने का माध्यम नहीं, बल्कि यह समाज का मार्गदर्शक बनकर कार्य करती है।
आज आवश्यकता इस बात की है कि पत्रकारिता सत्य, निष्पक्षता और समाजहित के मूल्यों को आत्मसात करे। मौके पर डॉ रमजान अली, डॉक्टर अमित कुमार, आदि अन्य शिक्षक और छात्र उपस्थित थे।