बरहरवा, झारखंड — सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बरहरवा में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के अंतर्गत संचालित किलकारी कार्यक्रम पर आधारित एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य स्वास्थ्यकर्मियों को किलकारी योजना की बारीकियों से अवगत कराना था, जिससे वे अपने-अपने क्षेत्रों में इसका प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित कर सकें।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. पंकज कर्मकार ने की। प्रशिक्षण में बरहरवा प्रखंड के सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर्स (आयुष्मान आरोग्य मंदिर) से संबद्ध एएनएम (सहायक नर्स दाई) और सीएचओ (समुदाय स्वास्थ्य अधिकारी) शामिल हुए।
इस अवसर पर राज्य समन्वयक – किलकारी कार्यक्रम श्री सुब्रतो राय, राज्य कार्यक्रम समन्वयक श्री ज्वाला प्रसाद, और प्रोग्राम ऑफिसर श्री वरुण द्वारी की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। इन अधिकारियों ने प्रतिभागियों को किलकारी कार्यक्रम की अवधारणा, कार्यप्रणाली, लाभार्थी चयन प्रक्रिया, तकनीकी पहलुओं और फील्ड लेवल क्रियान्वयन की बारीकियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
कार्यक्रम में स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़े कई कर्मी और विशेषज्ञ भी उपस्थित थे, जिन्होंने अपने अनुभव साझा किए और प्रशिक्षण को और अधिक प्रभावी बनाने में सहयोग प्रदान किया।