घाघरा (गुमला)। बिशुनपुर पथ पर देवाकी पीठवरटोली के समीप रविवार को एक ऑटो और मोटरसाइकिल की सीधी भिड़ंत में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा उस समय हुआ जब तीनों युवक घाघरा साप्ताहिक हाट से लौट रहे थे। घायलों में पार्वती कुमारी (14 वर्ष), पिंटू उरांव (20 वर्ष) एवं अमित उरांव (15 वर्ष) शामिल हैं। तीनों घाघरा प्रखंड के घुठी गांव के निवासी हैं और बाइक पर सवार होकर बाजार से वापस अपने गांव लौट रहे थे।
हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को घाघरा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया। हालांकि 108 एम्बुलेंस समय पर उपलब्ध नहीं हो सकी, जिससे घायलों को निजी वाहनों से अस्पताल पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने स्थिति को गंभीर देखते हुए तीनों को बेहतर इलाज के लिए गुमला सदर अस्पताल रेफर कर दिया है।
घटना के बाद ऑटो और बाइक दोनों को काफी क्षति पहुंची है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। स्थानीय लोगों ने दुर्घटना स्थल पर ट्रैफिक व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसे हादसों को रोका जा सके।