Read Time:1 Minute, 19 Second
बरहरवा ।हज यात्रा पर जाने वालों का सिलसिला शुरू हुआ तो उन्हें मुबारकबाद देने, फूल माला पहनाने और दुआओं की गुजारिश करने वाले भी हज यात्रियों को बिदा करने भारी संख्या में पहुंचे।
राजमहल प्रखंड क्षेत्र के मुर्गी टोला से मो यूसुफ, मटियाल से तेजबुन निशा, मो असेद शेख, मो मुरसेलिम अंसारी और फुलबानो बेवा, हसन टोला से अली हुसैन शेख, सबेरा बीबी, खेरदिघी से मो नेसार अहमद, बीबी जोहरा खातून सहित अन्य लोग हज के लिए शनिवार की रात्रि तीनपहाड़ रेलवे स्टेशन से ट्रैन पकड़ कोलकाता के लिए रवाना हुए जिसमे पांच महिलाएं और पांच पुरुष थे यह सभी कोलकाता पहुच वहा रुकने के बाद 27 मई को फ्लाइट से जद्दा के लिए रवाना हों जाएगे।
वही इस यात्रा में जाने वालों के रिश्तेदार, मुहल्ले के लोग इन्हें बिदा करने काफी संख्या में साथ पहुचे थे।