
बरहरवा (साहेबगंज) — रविवार को राजमहल के निरीक्षण भवन में भाजपा नगर कमेटी की एक महत्वपूर्ण बैठक नगर अध्यक्ष अजय चौधरी के नेतृत्व में आयोजित की गई। बैठक में संगठनात्मक मजबूती और आगामी कार्यक्रमों को लेकर चर्चा की गई।
इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष उज्ज्वल मंडल और ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय मंत्री कृष्णा महतो मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। बैठक में कार्यकर्ताओं को संगठन को मजबूत करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
बैठक में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता की चर्चा करते हुए आगामी 20 मई को राजमहल में भव्य ‘तिरंगा यात्रा’ निकालने का निर्णय लिया गया। कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर कार्यकर्ताओं को विभिन्न जिम्मेदारियाँ सौंपी गईं।
इस बैठक में कार्तिक साहा, पंकज घोष, उमाकांत मंडल, सूरज चौधरी, किशोर जैन, मंजू सिंह, बरून साहा, मनोज साहा, संगीता देवी, प्रदीप साहा, सिंटू मिश्रा और शेखर बर्मन सहित कई अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।
