लातेहार:-झारखंड अधिविध परिषद, रांची द्वारा आयोजित कक्षा 9वीं बोर्ड परीक्षा 2025 का परिणाम घोषित कर दिया गया है। इस परीक्षा में सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, लातेहार ने एक बार फिर अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से जिले में शैक्षणिक उत्कृष्टता की मिसाल पेश की है।
विद्यालय के कुल 103 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा में भाग लिया और सभी ने प्रथम श्रेणी में सफलता प्राप्त की, जिससे विद्यालय का परिणाम शत-प्रतिशत रहा। इस उपलब्धि को शिक्षा जगत में एक महत्वपूर्ण सफलता के रूप में देखा जा रहा है।
विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री उत्तम कुमार मुखर्जी ने जानकारी दी कि इस वर्ष कुल 25 छात्र-छात्राओं ने सभी विषयों में A+ ग्रेड प्राप्त किया है, जबकि शेष 78 विद्यार्थियों ने तीन से चार विषयों में A+ ग्रेड अर्जित कर विद्यालय का नाम रोशन किया।
इस परीक्षा में रूपाली राज और प्रशांत गुप्ता ने सर्वाधिक अंक प्राप्त कर विद्यालय के टॉपर बनने का गौरव हासिल किया। इनके अलावा रोशनी गुप्ता, परी कुमारी, साक्षी कुमारी, खुशी कुमारी, शिप्रा कुमारी, अनमोल राज, अंकित यादव और आसिफ राजा ने भी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर टॉप 10 में अपना स्थान सुरक्षित किया।
परीक्षा में सात बहनों और पांच भाइयों सहित कुल 12 छात्र-छात्राओं ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए, जबकि शेष 91 छात्र-छात्राओं ने 75 से 90 प्रतिशत के बीच अंक अर्जित किए।
इस शानदार सफलता से विद्यालय में हर्ष और उल्लास का माहौल है। आचार्यगण एवं अभिभावकों के बीच गर्व और संतोष की भावना व्याप्त है। प्रधानाचार्य समेत सभी आचार्यगण ने भैया-बहनों को फोन पर बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
विद्यालय प्रबंधन समिति ने भी सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं प्रेषित की और शिक्षकों के समर्पण व कठिन परिश्रम की सराहना की। साथ ही यह भी आश्वस्त किया गया कि आने वाले वर्षों में भी विद्यालय गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने का संकल्प बनाए रखेगा, जिससे विद्यार्थी न केवल शैक्षणिक क्षेत्र में बल्कि जीवन के हर पहलू में सफलता हासिल कर सकें।
रिपोर्ट: संवाददाता, लातेहार