बरहरवा ।राधानगर हाई स्कूल चौक पर शुक्रवार को सेवा शिविर का आयोजन किया गया।जिसका शुभारंभ भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय मंत्री बजरंगी यादव व जिला अध्यक्ष उज्जवल मंडल ने किया। स्थानीय युवाओं ने बताया कि बैसाख माह में राजमहल, मंगलहाट, जामनगर सहित विभिन्न राज्यों से भारी संख्या में श्रद्धालु शुक्रवासनी मंदिर में पूजा अर्चना हेतु पहुंचते हैं।
इस भीषण गर्मी और चिलचिलाती धूप को देखते हुए शिविर में ठंडा पानी, चना और गुड़ की निशुल्क व्यवस्था की गई।इस दौरान बजरंगी प्रसाद यादव ने कहा कि सेवा शिविर में न केवल श्रद्धालुओं को राहत दी, बल्कि सामाजिक एकता और समर्पण की एक सुंदर मिसाल भी पेश की।
मौके पर भाजपा युवा नेता पंकज घोष,कृष्णा शर्मा,मो.अजरुद्दीन,बिट्टू कुमार, राजीव घोष, सागर घोष,अनिमेष घोष,आकाश घोष, देवाशीष मंडल,बियागर मंडल,टॉनिक घोष, सुभम घोष,सिकंदर कुमार,रूपकुमार घोष आदि थे।