Read Time:1 Minute, 33 Second

लातेहार, 06 मई 2025
सॉलिड एवं लिक्विड रिसोर्स मैनेजमेंट (SLRM) कार्यक्रम के अंतर्गत ठोस व तरल कचरा प्रबंधन को लेकर स्वच्छता के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से नगर पंचायत लातेहार के वार्ड नंबर 2 में आज जिला सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय द्वारा नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया।
नुक्कड़ नाटक के माध्यम से नागरिकों को यह संदेश दिया गया कि वे घरों से निकलने वाले गीले और सूखे कचरे को अलग-अलग डस्टबिन में रखें, ताकि प्रभावी ढंग से कचरे का निपटान किया जा सके।

- गीले कचरे (जैसे भोजन अवशेष, सब्जियों के छिलके) को हरे रंग के डस्टबिन में डालने और
- सूखे कचरे (जैसे प्लास्टिक, कागज) को लाल रंग के डस्टबिन में डालने की प्रेरणा दी गई।
कार्यक्रम के दौरान कलाकारों ने सड़क सुरक्षा पर भी नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर नागरिकों को जीवन रक्षा के उपायों से अवगत कराया।
यह पहल न केवल स्वच्छता के महत्व को रेखांकित करती है, बल्कि नागरिकों को जिम्मेदार व्यवहार अपनाने के लिए भी प्रेरित करती है।