
लातेहार, 06 मई 2025
उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना के सफल क्रियान्वयन को लेकर जिला स्तरीय समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में योजना के अंतर्गत प्राप्त आवेदनों की समीक्षा की गई, जिसके उपरांत कुल 29 लाभुकों को अनुदान राशि प्रदान करने हेतु अनुमोदन प्रदान किया गया।
स्वीकृत आवेदनों में अनुसूचित जाति के 2, अनुसूचित जनजाति के 8 तथा पिछड़ा वर्ग के 19 लाभुक शामिल हैं। इन 29 आवेदनों में 4 लाभुक कैंसर पीड़ित हैं, जिन्हें विशेष प्राथमिकता देते हुए सहायता प्रदान की जाएगी।
उपायुक्त ने जिला कल्याण पदाधिकारी को निर्देश दिया कि अनुमोदन प्राप्त सभी लाभुकों को शीघ्र अनुदान राशि हस्तांतरित की जाए ताकि जरूरतमंद मरीजों को समय पर उपचार मिल सके।
बैठक में आईटीडीए निदेशक प्रवीण कुमार गगराई, जिला कल्याण पदाधिकारी अनिल कुमार सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।
