
लातेहार जिले में जरूरतमंद विकलांगों के लिए एक बड़ी राहत की खबर है। रेड क्रॉस सोसाइटी लातेहार एवं श्री भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति, जयपुर के संयुक्त तत्वावधान में तीन दिवसीय निःशुल्क अंग प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर 6 मई से 8 मई तक चलेगा और इसका स्थान सदर अस्पताल लातेहार के समीप स्थित रेड क्रॉस सोसाइटी परिसर होगा।
शिविर में उन लोगों को कृत्रिम अंग उपलब्ध कराए जाएंगे, जिनके हाथ या पैर किसी कारणवश कट गए हैं या फिर वे जन्म से ही शारीरिक रूप से असमर्थ हैं। इसके अतिरिक्त अन्य शारीरिक अंग जो कार्य करने में अक्षम हो चुके हैं, उनकी सहायता के लिए भी विशेषज्ञ टीम द्वारा तकनीकी सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।
जयपुर से विशेष रूप से प्रशिक्षित चिकित्सा विशेषज्ञों की टीम अत्याधुनिक मशीनों और उपकरणों के साथ लातेहार पहुंच चुकी है। यह टीम न केवल अंग प्रत्यारोपण करेगी बल्कि लाभार्थियों को उन्हें उपयोग करने का प्रशिक्षण भी देगी ताकि वे आत्मनिर्भर बन सकें।
शिविर पूरी तरह निःशुल्क है। इसमें भाग लेने वाले लोगों के रहने, खाने और इलाज की संपूर्ण व्यवस्था आयोजकों द्वारा की गई है। जरूरतमंदों से अपील की गई है कि वे समय पर पंजीकरण कराएं और इस सेवा का लाभ उठाएं।
इस पुनीत कार्य में रेड क्रॉस सोसाइटी के सभापति महेंद्र गुप्ता, जावेद, पवन कुमार, मिकु साहू एवं अनिल सिंह समेत कई समाजसेवी सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। सभी मिलकर यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि कोई भी जरूरतमंद इस सेवा से वंचित न रहे।