
व्यवसायियों को ठोस और तरल अपशिष्ट प्रबंधन की दी गई जानकारी
लातेहार, 04 मई 2025 — लातेहार प्रखंड कार्यालय के सभागार में आज सॉलिड एवं लिक्विड रिसोर्स मैनेजमेंट (एसएलआरएम) के तहत ठोस एवं तरल अवशिष्ट प्रबंधन के सफल क्रियान्वयन हेतु एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य स्थानीय व्यवसायी बन्धुओं को अपशिष्ट प्रबंधन के प्रति जागरूक बनाना था।
कार्यक्रम में भारतीय हरित सेवा के परियोजना निदेशक एवं सलाहकार श्री सी. श्रीनिवासन ने सॉलिड एवं लिक्विड रिसोर्स मैनेजमेंट से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कैसे अवांछित ठोस और तरल कचरे का वैज्ञानिक ढंग से उपचार एवं पुनर्चक्रण किया जा सकता है, ताकि पर्यावरणीय संतुलन बनाए रखा जा सके।

श्री श्रीनिवासन ने प्रशिक्षण के दौरान एक डॉक्युमेंटरी फिल्म के माध्यम से इंटिग्रेटेड सॉलिड एवं लिक्विड वेस्ट रिसोर्स मैनेजमेंट प्रणाली को समझाया तथा प्रतिभागियों के सवालों के जवाब भी दिए। उन्होंने बताया कि जिले में एसएलआरएम कार्यक्रम के अंतर्गत सभी प्रतिष्ठानों और दुकानों को हरे एवं लाल रंग के डस्टबिन उपलब्ध कराए गए हैं।
उन्होंने व्यवसायियों से आग्रह किया कि गीले कचरे जैसे खाद्य अपशिष्ट, सब्जियों के छिलके आदि को हरे डस्टबिन में तथा सूखे कचरे जैसे प्लास्टिक, कागज आदि को लाल डस्टबिन में डालें। इस प्रक्रिया से कचरे का समुचित निपटान और पुनर्चक्रण सुनिश्चित किया जा सकता है।

श्री श्रीनिवासन ने यह भी कहा कि ठोस व तरल अपशिष्ट के वैज्ञानिक प्रबंधन को अपनाकर ही हम अपने जिले को स्वच्छ, हरित और टिकाऊ बना सकते हैं।
इस अवसर पर नगर पंचायत लातेहार के नगर प्रशासक राजीव रंजन, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ. चंदन, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती अल्का हेंब्रम, चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष एवं सदस्य, तथा विभिन्न प्रतिष्ठानों के व्यवसायी उपस्थित थे।