
लोहरदगा: पतरा टोली बिजली ऑफिस के समीप लोहरदगा गुमला ट्रक ऑनर एसोसिएशन, झारखंड पठारी चंदवा बॉक्साइट ट्रक ऑनर एसोसिएशन एवं झारखंड ट्रक ऑनर एसोसिएशन, बिमरला की एक संयुक्त बैठक संपन्न हुई। बैठक में विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर गहन चर्चा की गई और सर्वसम्मति से कई अहम निर्णय लिए गए।
बैठक में प्रमुख रूप से एक बाहर की कंपनी NSFS का विरोध किया गया, जो आंध्र प्रदेश से आकर बिना स्थानीय ट्रक एसोसिएशन और संरक्षक सह पूर्व राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू से संपर्क किए, बड़ी गाड़ियों के जरिए बॉक्साइट परिवहन कर रही है। एसोसिएशन ने स्पष्ट कर दिया कि किसी भी कीमत पर बड़ी गाड़ियों का परिचालन नहीं होने दिया जाएगा। यदि कंपनी ने परिचालन बंद नहीं किया और हिंडाल्को कंपनी के बराबर भाड़ा नहीं दिया, तो बॉक्साइट की ढुलाई पूरी तरह से रोक दी जाएगी।
एसोसिएशन ने उन लोगों को भी चेताया जो बाहर की कंपनी की आड़ में अपना स्वार्थ सिद्ध कर रहे हैं। यह भी निर्णय लिया गया कि हिंडाल्को कंपनी को 1 अप्रैल तक नया भाड़ा तय करना था, लेकिन अब तक भाड़ा निर्धारित नहीं किया गया है। एसोसिएशन ने चेतावनी दी कि यदि एक सप्ताह के भीतर नया भाड़ा तय नहीं किया गया और क्षेत्र (एरिया) भी स्पष्ट नहीं किया गया, तो कंपनी गेट के बाहर घेराव और धरना शुरू किया जाएगा और सभी ट्रकों का परिचालन ठप्प कर दिया जाएगा।
इसके अलावा बैठक में यह भी चर्चा हुई कि छोटे माइंस मालिक स्थानीय ट्रक मालिकों का शोषण कर रहे हैं। उन्हें लिखित रूप से चेतावनी दी जाएगी कि वे अपने माइंस में केवल एसोसिएशन की सहमति से ही ट्रक चलवाएं और हिंडाल्को के बराबर भाड़ा दें। साथ ही “माल खराब” बताकर की जाने वाली राशि की कटौती को भी एसोसिएशन ने नकार दिया है। ट्रक केवल अंडरलोड में ही चलेंगे, ओवरलोडिंग किसी भी हाल में नहीं की जाएगी।
एसोसिएशन ने यह स्पष्ट कर दिया है कि बॉक्साइट इस क्षेत्र की लाइफलाइन है और यहां लगभग 2000 छह चक्का ट्रक इस व्यवसाय से जुड़े हुए हैं। अगर बड़ी गाड़ियां चलाई गईं, तो ये ट्रक बेरोजगार हो जाएंगे और इसका असर लगभग एक लाख लोगों की आजीविका पर पड़ेगा, जो प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से इस व्यवसाय से जुड़े हैं। आवश्यकता पड़ने पर सभी लोग सड़क पर उतरकर जोरदार प्रदर्शन करेंगे।
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि जिला प्रशासन को इस संबंध में लिखित जानकारी दी जाएगी। इसके अलावा 8 मई को किस्को में होने वाले छोटानागपुर बॉक्साइट एंड कोल वर्कर्स यूनियन (इंटक) के महाअधिवेशन की तैयारियों पर भी चर्चा हुई। सभी ट्रक मालिकों ने यह संकल्प लिया कि वे पूर्व सांसद धीरज प्रसाद साहू के नेतृत्व में कार्यक्रम को सफल बनाएंगे।

चंदवा, गम्हरिया, सेन्हा, घाघरा, बिशुनपुर, बनारी, आदर, टूटा, विमरला, गुरूदरी, सेरेगदाग, अमतीपानी, चिरोड़ीह, कुजाम आदि क्षेत्रों से ट्रक मालिक और श्रमिक इस अधिवेशन में भाग लेंगे। बैठक में उनकी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की जाएंगी।
बैठक की शुरुआत में पहलगाम में हुए आतंकी हमले में शहीद लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। सभी ट्रक मालिकों ने काला बिल्ला लगाकर बैठक में हिस्सा लिया और आतंकवाद का पुरजोर विरोध करते हुए कहा कि देश में आतंकवाद के लिए कोई स्थान नहीं है।
इस बैठक में लोहरदगा गुमला ट्रक ऑनर एसोसिएशन के अध्यक्ष कवलजीत सिंह, उपाध्यक्ष विनोद सिंह, सह सचिव अभय सिंह, रहमत अंसारी, मोहम्मद गुड्डू, मोहम्मद बबलू, राजेश शर्मा, बरज सिंह, धर्मेंद्र कुमार, मुद्रिका यादव, पंकज सिंह, रहमान अंसारी, शशिकांत दास, अजमल कुरैशी, संजय साहू, खुर्शीद अंसारी, लालदेव महतो, साजिद खान, संजीव शर्मा, शंकर प्रजापति, रामायण प्रजापति, संतोष मिस्त्री, मोती सिंह, अविनाश कुमार बिट्टू, बल्लू साहू, मुख्तार अंसारी, समसुल अंसारी, सुनील साहू, बालेश्वर महतो, मनोज साहू, मुकेश कुमार, मनीष केसरी, इनामुल अंसारी, गुड्डू मिस्त्री, गोलू, प्रदीप कुमार, मोहम्मद रिजवान, प्रकाश उरांव, चंदन यादव, समीर अंसारी, बुधन यादव, बदेश महतो, राम मोहन साहू, मोहम्मद मिंटू, कृष्ण मिस्त्री, इनाम हसन समेत सैकड़ों ट्रक मालिक मौजूद रहे।