
घाघरा, गुमला:-जिला परिवहन पदाधिकारी और सड़क सुरक्षा टीम के संयुक्त प्रयास से बुधवार को घाघरा थाना गेट के पास मोटरसाइकिल चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान बिना हेलमेट, कागजात की कमी सहित अन्य यातायात नियमों के उल्लंघन के मामलों में कुल 78,500 रुपये जुर्माना वसूला गया।
अभियान का नेतृत्व जिला मोटरयान निरीक्षक रॉबिन अजय सिंह, मोटरयान निरीक्षक प्रदीप कुमार तिर्की और सड़क सुरक्षा प्रभारी प्रभाष कुमार ने किया। चेकिंग के दौरान 70 से 80 मोटरसाइकिल चालकों को रोका गया और उन्हें यातायात नियमों के पालन के लिए जागरूक किया गया।

सड़क सुरक्षा टीम द्वारा मौके पर ‘रोड सेफ्टी काउंसलिंग’ भी आयोजित की गई, जिसमें लोगों को हेलमेट और सीट बेल्ट के उपयोग, तय गति सीमा में वाहन चलाने, एवं शराब पीकर गाड़ी न चलाने जैसे नियमों के महत्व को बताया गया।
प्रभाष कुमार ने वाहन चालकों से अपील की कि वे वाहन चलाते समय स्वयं की सुरक्षा को प्राथमिकता दें और हेलमेट पहनना कभी न भूलें, क्योंकि एक छोटी सी लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती है।