
चटकपुर से सुभाष गुप्ता की रिर्पोट –
चटकपुर/लातेहार: महुआडांड प्रखंड के चटकपुर पंचायत भवन में गुरुवार को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर पंचायत मुखिया रेखा नगेसिया, पंचायत सेवक प्रभात भगत, वार्ड सदस्य चमेली देवी, ललित कुजूर और अन्य जनप्रतिनिधि तथा ग्रामीण उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत पंचायत भवन में बैठकर राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के प्रचार-प्रसार से हुई, जिसमें ग्रामीणों को पंचायती राज व्यवस्था की महत्ता और उसकी भूमिका के बारे में जानकारी दी गई।
उपस्थित सभी लोगों ने पंचायती व्यवस्था को सशक्त बनाने तथा ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने की शपथ ली।मुखिया रेखा नगेसिया ने अपने संबोधन में कहा कि पंचायती राज देश के विकास की नींव है, और जब तक ग्राम स्तर पर सशक्त शासन व्यवस्था नहीं होगी, तब तक समग्र विकास संभव नहीं है।
पंचायत सेवक प्रभात भगत ने भी पंचायती योजनाओं की जानकारी दी और लोगों से सक्रिय भागीदारी की अपील की।कार्यक्रम के अंत में सभी ने मिलकर पंचायती राज को मजबूत बनाने का संकल्प लिया।