
बरहरवा। राजमहल प्रखंड कार्यालय परिसर में गुरुवार को पंचायत राज दिवस का आयोजन प्रभारी बीडीओ सह अंचलाधिकारी (सीओ) मो. यूसुफ के नेतृत्व में किया गया। इस अवसर पर स्वच्छता अभियान चलाया गया और सभी कर्मियों को स्वच्छता के प्रति शपथ दिलाई गई।
मो. यूसुफ ने बताया कि पंचायत राज व्यवस्था के तहत सभी कर्मियों को ग्रामीण क्षेत्रों की आधारभूत संरचना को विकसित कर एक स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण का निर्माण करना चाहिए, जिससे ग्रामीणों का समग्र विकास सुनिश्चित किया जा सके। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि प्रखंड के सभी 23 पंचायतों में भी पंचायत राज दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित किए गए।
इस अवसर पर बीपीओ गगन बापू, बीपीएम पंचायत राज ब्रह्मा पंडित, जेई भैया बेसरा, दीप नारायण मंडल, रबीउल अंसारी, मो. रिजवान, कनक राय, राम कुमार, निरंजन कुमार, संतोष कुमार सहित कई अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।