
बरहरवा, साहिबगंज।
राजमहल नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 9 और 13 में लगभग 13.80 लाख रुपये की लागत से बनने वाली दो विकास योजनाओं का शिलान्यास गुरुवार को विधायक प्रतिनिधि मो. मारूफ उर्फ गुड्डू, नगर परिषद प्रशासक स्मिता किरण और झामुमो नगर अध्यक्ष मो. आज़ाद ने संयुक्त रूप से किया।
नगर परिषद प्रशासक स्मिता किरण ने जानकारी दी कि वार्ड संख्या 9 में निखिल मंडल के घर से मिडिल स्कूल नया बाजार तक पेवर ब्लॉक लगाया जाएगा, जबकि वार्ड संख्या 13 में गार्डवाल (सुरक्षात्मक दीवार) का निर्माण किया जाएगा।
शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान विधायक प्रतिनिधि मो. मारूफ ने संबंधित संवेदक (ठेकेदार) को निर्देश दिया कि यह जनहित से जुड़ी योजना है, अतः कार्य की गुणवत्ता से कोई समझौता न किया जाए और समय पर योजनाओं को पूरा किया जाए।
इस अवसर पर दिनेश कुमार मंडल, बाबूजी हेम्ब्रम, जितेश चौधरी सहित अन्य स्थानीय लोग एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।