
बरहरवा। प्रखंड के रांगा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पतना से गुरुवार को मिशन परिवार विकास के तहत पहले चरण का परिवार नियोजन जागरूकता रथ रवाना किया गया। सीएचसी प्रभारी डॉ. समशुल हक ने हरी झंडी दिखाकर रथ को रवाना किया।
डॉ. हक ने बताया कि यह रथ प्रखंड के सभी 150 गांवों में जाकर स्थायी व अस्थायी परिवार नियोजन विधियों का प्रचार-प्रसार करेगा तथा लोगों को जनसंख्या नियंत्रण के प्रति जागरूक बनाएगा। उन्होंने कहा कि जब तक समाज में जागरूकता नहीं आएगी, तब तक जनसंख्या पर नियंत्रण संभव नहीं है।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से रथ संचालन के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है तथा टीम को आवश्यक निर्देश व जानकारी पहले ही दे दी गई है।
इस अवसर पर फार्मासिस्ट अब्दुल रकीब, बीपीएम मधुसूदन महतो, बीएएम दिवाकर सिंह, बीटीटी कृपा सिंधु रजक समेत अन्य स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित थे।