
घाघरा, गुमला
कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर पूरे देशभर में आक्रोश है, जिसका असर झारखंड के घाघरा प्रखंड में भी देखने को मिला। घटना के विरोध में आज बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद और अन्य हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं एवं युवाओं ने घाघरा चांदनी चौक से ब्लॉक चौक तक मशाल जुलूस निकाला।
यह जुलूस मुख्य सड़क से गुजरते हुए पुनः चांदनी चौक पहुंचकर एक सभा में तब्दील हो गया। सभा के अंत में आतंकी हमले में शहीद हुए लोगों को मौन श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान “पाकिस्तान मुर्दाबाद” और “आतंकवाद मुर्दाबाद” जैसे नारे लगाए गए।
प्रदर्शनकारियों ने भारत सरकार से आतंकियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई और जल्द से जल्द न्याय की मांग की। साथ ही, हमले के विरोध में कल 25 अप्रैल को घाघरा प्रखंड बंद रखने की घोषणा की गई है। बंद के दौरान केवल आपातकालीन और सरकारी सेवाएं चालू रहेंगी।
इस मौके पर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे, जिनमें निखिल गुप्ता, नीरज कुमार सिंह, नीरज जायसवाल, आशीष गुप्ता, पिंटू गुप्ता, रूपेश साहू, अमित ठाकुर, आशीष सोनी समेत अन्य शामिल थे।